October 19, 2024

#nalanda: लोक सभा चुनाव को लेकर सृजन के कलाकारों ने किया मतदाताओं को जागरूक …. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

लोक सभा चुनाव को लेकर सृजन के कलाकारों ने किया मतदाताओं को जागरूक ….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आचार्य शीलभद्र की पवित्र भूमि व खाजा नगरी सिलाव के अंबेडकर टोला के शिव मंदिर के पास मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार सृजन संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया जिसका नेतृत्व ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजित ने किया कलाकारों ने ” मेरा वोट, मेरा अधिकार ” नाटक के माध्यम से , किसी के बहकावे में आकर गलत व्यक्ति का चुनाव न करें, अपना वोट को रुपया,कपड़ा, शराब से ना बेचे, अपना मत का प्रयोग सोच समझकर करें जिससे आपका क्षेत्र विकास हो सके आदि बातों को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया । मौके पर उपस्थित भैया अजित ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व को हम सबको मिलकर मनानी चाहिए वोट मेरा अधिकार है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट देना चाहिए….

 

 

क्योंकि एक वोट से सरकार बनती है और एक वोट से सरकार गिरती है इसलिए वोट देना कर्तव्य ही नहीं जिम्मेवारी भी है अपना वोट को दारू, कपड़ा,रुपया,पर नहीं बेचना चाहिए क्योंकि वोट बेटी के समान होता है इसलिए अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए खासकर युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है मैं वोटरों को हम अभिनंदन करते हैं हम खासकर फुटपाथ दुकानदार और दुकानदारों से अपील करना चाहते हैं कि पहले मतदान फिर करें जलपान क्योंकि यह पर्व पांच साल पर आता है आपका एक वोट देश का भविष्य तय करता है साथी भैया अजीत ने उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाया l इस नुक्कड़ नाटक में कृपा कुमारी, अजीत कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, कमलेश कुमार, नाथून दास एवं बद्री साव ने प्रमुख भूमिका निभाया …

 

 

Other Important News