November 23, 2024

#nalanda: वोटर जागरुकता अभियान में छात्र युवाओं का रोल अहम : डा. आशुतोष मानव

 

 

 

 

 

 

 

वोटर जागरुकता अभियान में छात्र युवाओं का रोल अहम : डा. आशुतोष मानव

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : इसलामपुर ( नालंदा ) वोट की क़ीमत जानें बिना किसी भी देश का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है इसलिए अपने मत के अधिकार को समझें और एक जून को बूथ पर जाकर ईवीएम पर बटन दबाएँ . साथ ही देश के लोकतंत्र को भी मज़बूत बनाएँ . मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए युवा वर्ग के साथ साथ सभी नागरिकों को आगे आने की ज़रूरत है . उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय जैतीपुर के मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की . उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागियों एवं आम मतदाताओं से कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है . आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े . हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा . डा. मानव के साथ साथ समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार , खुशदिल कुमार आदि ने भी उपस्थित युवकों एवं ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया . स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित श्री धर्मेंद्र एवं खुशदिल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प दिलाया . इस दौरान एनवाईके से जुड़ी किशोरियों ने मतदाता जागरुकता रंगोली बनाकर वोटरों को जागरुक किया .

Other Important News