October 18, 2024

#nalanda: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान पदाधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण एवं….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान पदाधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण एवं….

 

 

 

आवश्यक सूचना

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान पदाधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण एवं चुनाव प्रक्रिया /आदर्श आचार संहिता /मोबाइल एप एवं इवीएम ,वीवीपैट संचालन( हैंड्स ओंन सहित )से संबंधित प्रशिक्षण विभिन्न चिन्हित प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जाना है ,जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्रवार पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रशिक्षण वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग श्री मंजीत कुमार अपर समाहर्ता,नालंदा एवं नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग मोहम्मद शफीक, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, नालंदा के देखरेख में संपन्न किया जा रहा है । सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति प्रभारी पदाधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक को निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर अपने देखरेख में संपूर्ण प्रशिक्षण संपन्न कराने एवं इवीएम ,वीवीपैट को सुरक्षित रूप से रखरखाव की व्यवस्था करेंगे । इसका विवरण निम्न प्रकार है :-
समय प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक ।
द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक ।
दिनांक 24 अप्रैल 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
प्रशिक्षण केंद्र नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना ,बिहारशरीफ / आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर ,बिहार शरीफ /राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दिनगंज, बिहारशरीफ /पीoएलo साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहसराय ,बिहारशरीफ /SS बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ /किसान कॉलेज बिहार शरीफ ।

Other Important News