#nalanda: सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन ..जानिए
सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन ..
तीन राज्यों के चार सैनिक स्कूल के कुल 160 सैन्य छात्र-छात्राएँ ले रहे हैं भाग ..
अखिल भारतीय (ग्रुप स्तर) पर पहली बार सैन्य- छात्राएँ दिखाएँगी अपना दम-खम …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सिलाव, दिनांक 23 अप्रैल 2024 , नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में पाँच दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता का रंगा-रंग उदघाटन हुआ | इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा ने मार्च-पास्ट की सलामी ली तथा उदघाटन मैच के प्रतिभागी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी …
आगामी चार दिन तक चलने वाली इस अंतर-विद्यालयी अतिप्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के तीन राज्यों में स्थित चार सैनिक स्कूलों क्रमश: बिहार के नालंदा,गोपालगंज झारखण्ड के तिलैया तथा पश्चिम बंगाल के सैनिक स्कूल पुरुलिया के कुल 160 सैन्य छात्र-छात्राएँ फुटबाल बालक (वरिष्ठ/कनिष्ठ) एवं बालिका वर्ग में अपने-अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे | इस ग्रुप स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन 27 अप्रैल को होगा ..
आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ सायं 5:00 बजे शिवो मेवालाल स्टेडियम में सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा के आगमन के साथ हुआ | प्राचार्य महोदय ने इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय (ग्रुप स्तरीय) खेल-कूद प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा की | उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया …
प्राचार्य महोदय ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में खेल-कूद का अहम् योगदान है | इससे छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना से काम करने के गुणों का विकास होता है | उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता से हमें अपने ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने का अच्छा अवसर मिलेगा इसलिए आप सभी अपनी पूरी क्षमता से खेल भावना का ध्यान रखते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ..
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों की विजेता टीमों को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंतर-ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा |
इस अवसर पर विद्यालय के पदस्थापित अधिकारी, शिक्षक , छात्र – छात्राएँ एवं सभी कर्मी उपस्थित रहे …