October 18, 2024

#nalanda: ज़िला स्वीप आइकॉन डा. मानव ने छात्र – युवा संवाद में बताया मतदान का महत्व …जानिए

 

 

 

 

ज़िला स्वीप आइकॉन डा. मानव ने छात्र – युवा संवाद में बताया मतदान का महत्व …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा )आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र युवा वर्ग को भी टास्क दिया जा रहा है . उन्हें अपने परिजनों , पड़ोसियों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं . उन्होंने मंगलवार को एसयू कॉलेज छात्रावास के समीप छात्र युवा संवाद कार्यक्रम चलाया तथा भावी मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रणाली तथा नागरिकों अधिकार के बारे में बताया . इस मौक़े पर संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए . उन्होंने कहा कि आप लोग अपने अपने मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी छात्र युवाओं को संकल्प भी दिलाया गया .

Other Important News