#nalanda: जिलाधिकारी नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 10 मामलों की सुनवाई की गई … जानिए
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 10 मामलों की सुनवाई की गई …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 10 मामलों की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये।
हरनौत अंचल के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न से सम्बन्धित मामला निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिहारशरीफ को अग्रेतर जांच करने का आदेश दिए ।
अंचल एकंगरसराय के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत दैनिक पारिश्रमिक भुगतान से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या के निष्पादन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जांच करने के उपरान्त भुगतान का निर्देश दिया गया है।
अंचल चंडी के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत
अतिक्रमण से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
अंचल चंडी के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत पिता के नाम से खाता, खेसरा का पंजी रजिस्टर 2 से गायब से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय ने अपर समाहर्ता, नालंदा को जांच करने का निर्देश दिया गया।
बिहारशरीफ प्रखण्ड के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत नल-जल का पाईप तीन फीट नीचे करने से सम्बन्धित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहारशरीफ को जांच का निर्देश दिया गया।
अंचल राजगीर के परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजगीर को निष्पादित किया गया।
परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत स्वास्थ्य केन्द्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा कराकर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावां को देने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहारशरीफ को जांच करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।