#nalanda: अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय/ आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 24 X 7 कॉल सेंटर गठित.. जानिए
अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय/ आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 24 X 7 कॉल सेंटर गठित..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के निमित्त अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय/ आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी,नालंदा द्वारा
24 X 7 कॉल सेंटर गठित की गई है ।
शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु टॉल फ्री नंबर -18003456338 एवं दूरभाष संख्या 06112- 239603/239604/239605 है ।
एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी/ राजनीतिक दलों के निर्वाचन व्यय /आचार संहिता संबंधी शिकायतों की सूचना उक्त टॉल फ्री / दूरभाष संख्या पर 24 X 7 दे सकते हैं ।