October 18, 2024

#nalanda: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हीटवेव सुरक्षा कोषांग एवं सैनिटाइजेशन कोषांग से संबंधित पदाधिकारीओ की बैठक… जानिए

 

 

 

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हीटवेव सुरक्षा कोषांग एवं सैनिटाइजेशन कोषांग से संबंधित पदाधिकारीओ की बैठक…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हीटवेव सुरक्षा कोषांग एवं सैनिटाइजेशन कोषांग से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान दल/ पुलिस बल एवं चुनाव कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी कर्मी आदि के लिए हीट वेव से निपटने हेतु संबंधित विभाग यथा जिला आपदा प्रबंधन शाखा/स्वास्थ विभाग/ नगर निगम/ नगर निकाय के पदाधिकारी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी 2365 मतदान केंद्रों के 1695 भवनों में मतदाता के सुविधा के लिए बैठने / छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

कतार में लगने वाले मतदाताओं के सुविधा हेतु मतदान केंद्र में अवस्थित अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था / बड़े पेड़ों के छांव में बैठने की व्यवस्था/
वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं के लिए अतिरिक्त कमरा नहीं है वहां सेड की व्यवस्था करना/ सभी मतदान केंद्रों के लिए पैरामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना/ सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करना/ मतदान केंद्रों का क्लस्टर तैयार कर प्रत्येक क्लस्टर के लिए एंबुलेंस एवं चिकित्सक की टैगिंग करना, ताकि विशेष परिस्थिति में प्रभावित व्यक्ति का त्वरित उपचार किया जा सके ।

डीपीएम स्वस्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सामग्री पॉकेट के साथ 14 प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाएगी ।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों/सुरक्षा बलों के आवासन स्थल,मतगणना केंद्र, डिस्पैच सेंटर , वाहन डिस्पैच सेंटर पर मच्छरों से सुरक्षा हेतु आवासन स्थल पर नियमित साफ-सफाई /फॉगिंग करना/ पेयजल शुद्धता की जांच करना एवं आवश्यकता अनुसार ब्लीचिंग पाउडर/ क्लोरीन टेबलेट से शुद्धिकरण करना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही इन स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम/ नगर निकाय/ स्वास्थ विभाग /आपदा प्रबंधन/ कृषि विभाग/ आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता आपदा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ,डीपीएम स्वास्थ्य ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,बीएचएम, एमओआईसी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

Other Important News