October 18, 2024

#nalanda: बिहार शरीफ में ब्रांडेड ISI मार्क के इकोनॉमिकल से लेकर हाई रेंज तक का हेलमेट एक्सक्लूसिव शोरूम का हुआ उद्घाटन….जानिए

 

 

 

 

 

ब्रांडेड ISI मार्क के इकोनॉमिकल से लेकर हाई रेंज तक का हेलमेट एक्सक्लूसिव शोरूम का हुआ उद्घाटन….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिला का मुख्यालय शहर बिहार शरीफ के मेहरपर हेलमेट के एक्सकुलुसिव शो रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। शो रूम के संचालक अनूप कुमार ने बताया कि हमारे शो रूम में वेगा, Axor Helmet, स्टड्स,स्टीलबर्ड सहित कई ब्रांडेड कंपनी के हेलमेट का शोरूम खोला गया है। जिसमें मीडियम रेट से लेकर  हायर रेट तक के ISI मार्क के हेलमेट की रेंग है…

 

 

अनूप कुमार ने बताया की आज – कल कुछ लोग पुलिस के चालान से बचने के लिये लोकल हेलमेट का इस्तेमाल करते है, जिसका कोई भी मानक तौर पर कंपनी से अप्रूव्ड नही होती है, जो काम उसे निभाना चाहिए वह काम दुर्घटना के समय में वह सही ढंग से नहीं कर पाता और लोग अपनी ही जिंदगी के साथ खेलबाड़ करते है। लोकल हेलमेट से पुलिस से बचाव हो सकता है….

 

 

मगर दुर्घटना के दौरान उस हेलमेट से सिर का बचाव नही हो सकता है। और अक्सर एक्सीडेंट में देखा गया है कि लोगों का जब एक्सीडेंट होता है तो सर में ( हेड इंजुरी ) चोट लगने की वजह से काफी परेशानी झेलना पड़ता है इसी वजह से लोगों से अपील है कि बाइक चलते समय ब्रांडेड ISI  मार्क वाले ओरिजनल हेलमेट का प्रयोग करे। जबकि आज के तारीख में कई ऐसी ब्रांडेड कंपनियां है जो इकोनॉमिकल हेलमेट ISI मार्क का बना रही है तो फिर बिना ब्रांड और बिना ISI मार्क का लेने से क्या फायदा…..

 

 

Other Important News