October 19, 2024

#nalanda: डीएम नालंदा द्वारा सोहसराय आशानगर सूर्य मंदिर छठ घाट एवं धनेश्वर तालाब छठ घाट का निरीक्षण….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

डीएम नालंदा द्वारा सोहसराय आशानगर सूर्य मंदिर छठ घाट एवं धनेश्वर तालाब छठ घाट का निरीक्षण….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 10 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर निगम क्षेत्र , बिहारशरीफ में अवस्थित सोहसराय आशानगर सूर्य मंदिर छठ घाट एवं धनेश्वर तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल 2024 को चैती छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होती है ।

इस अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारियां की जा रही है ।

जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइटिंग /साफ-सफाई /पेयजल/ चेंजिंग रूम/अस्थाई शौचालय/क्रियाशील मैकिंग एड्रेस सिस्टम….

 

 

 

/नियंत्रण कक्ष/ श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था/ एम्बुलेंस/ फायर ब्रिगेड की उपलब्धता/ एनडीआरफ ,वोट, गोताखोर की व्यवस्था/ बैरिकेडिंग/ साइनेज /महिलाओं ,बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था /यातायात व्यवस्था/ पार्किंग आदि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक तैयारियां, दुकानों को सुव्यस्थित करने, श्रद्धालुओं से पार्किंग हेतु अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने, चोर /उचक्के/ पॉकेटमारो पर विशेष निगरानी बरतना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण /पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

 

 

Other Important News