#nalanda: शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से बिहारशरीफ के मुख्य बाजार क्षेत्रों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च….जानिए
शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से बिहारशरीफ के मुख्य बाजार क्षेत्रों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 10 अप्रैल 2024 को देर शाम में श्री शशांक शुभंकर, जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा एवं श्री अशोक मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक , नालंदा द्वारा ईद पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से बिहारशरीफ , नालंदा के मुख्य बाजार क्षेत्रों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया ।
जिलेभर में ईद पर्व शांतिपूर्ण /सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भरावपर से होते हुए नालंदा महिला कॉलेज, पूलपर से खंदक रोड होते हुए पाइपलाइन, चौक बाजार, कटरापर से वापस भरावपर तक पैदल फ्लैग मार्च का समापन हुआ ।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजनों के बीच शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व संपन्न कराया जाना है ।
जिला प्रशासन द्वारा ईद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी मुख्य चौक चौराहों /धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ सदर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण फ्लैग मार्च में शामिल थें ।