October 19, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया….जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

मुजफ्फरपुर ग्राम के आवेदिका रेखा देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी कुछ दिन पहले स्वस्थ अवस्था में शौच के लिए बाहर निकले थे। सूचना मिलने के उपरान्त ये मृत पाए गए। परिजनों का कहना है कि सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हमें आपदा राहत अनुदान राशी प्रदान करने की कृपा की जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने मृतक का बेसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु सिविल सर्जन, बिहारशरीफ, नालंदा को निर्देशित किया है ।

जगनंदनपुर ग्राम के आवेदक सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि मैं अपने खेत से शाम तक कार्य करने वापस घर लौटने के दौरान उसी समय थाना बिहारशरीफ के प्रभारी मुझे पकड़कर बिहारशरीर थाना लाकर मारपीट तथा कुछ राशी लेकर छोड़ने की बात करने लगे और झूठा आरोप लगाने की बात कर रहे थे।
जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधीक्षक, नालन्दा को समस्या निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है ।

छातियां ग्राम के आवेदिका रंजू देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं उनकी ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई है। जिससे परिवार/घर चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी महोदय ने नियोजन पदाधिकारी को समस्या निदान हेतु श्रम अधीक्षक, नालंदा को निर्देशित किया है ।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 

 

 

Other Important News