October 19, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना…जानिए

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

नूरसराय प्रखंड के आवेदनकर्ता द्वारा कृषि सिंचाई हेतु प्राइवेट ट्यूबवेल संचालित करने हेतु अलग से ट्रांसफार्मर पौल एवं तार हेतु आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

थाना बिंद के ग्रामीण नागरिक द्वारा प्राप्त आवेदन, आम गैरमजरुआ जल संचय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करके नाले की पानी को सुचारू रूप से निकासी करने एवं पक्का नाला बनाने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने अंचलाधिकारी बिंद को निर्देश दिए ।

आवेदक द्वारा आयुद्ध निर्माणी नालंदा से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए मौजा नागडीह थाना नंबर 457 में बनाए गए मकान का हो रहे बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्य में मेरे नाम का सर्वेक्षण कार्य नहीं करने के संबंध में संज्ञान लेते हुए
जिलाधिकारी महोदय ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं डीसीएलआर राजगीर को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिए ।

आवेदक अजय सिंह, कतरीसराय,नालंदा द्वारा कटौना में रैयती जमीन कब्जा मुक्त करवाने के संबंध में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने प्रभारी राजस्व शाखा को जांच कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिए ।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Other Important News