October 18, 2024

#nalanda: पत्रकार की मां की मौत के बाद मातमपोशी पर पहुंचे नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार…जानिए

 

 

 

 

 

 

पत्रकार की मां की मौत के बाद मातमपोशी पर पहुंचे नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार शरीफ स्थानीय मोगल कुआँ डाकबंगला मोड़ निवासी राकेश उर्फ जॉनी नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी पत्रकार के 70 वर्षीय मां निर्मला देवी के हुई मौत पर आज शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार जहां शोकाकुल पीड़ित परिजनों से मिलकर इस दु:ख की घड़ी में शामिल हुए, और उन्होंने भगवान से कामना किया कि दुःख की घड़ी में उनके परिजनों की दु:ख सहने शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना किया । ज्ञात हो कि करीब 3 वर्षों से उनकी स्वास्थ्य खराब चल रहा है ऑक्सीजन लेवल काम हो जाने से उनकी तबीयत हमेशा खराब रहा करता था विगत दो दिन पूर्व में भी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी जबकि चिकित्सकों ने कहा कि उनकी प्लेटलेट कम हो गई है जिसके वजह से उनकी तबीयत और बिगड़ रही है चिकित्सा ने उन्हें लोगो को प्लेटलेट चढ़ाने की सलाह दी गई उनके तीनो पुत्रो एवं एक पुत्री के अलावे घर की बहू ने ब्लड डोनेट कर उनकी जिंदगी को बचाने की कोशिश में लगे फिर भी 27 मार्च को अपने घर हरि निवास में अंतिम सांस लिए, इस मौके पर उनके छोटे पुत्र राकेश उर्फ जॉनी पत्रकार ने बताया कि पिछले कई दिनों से मेरी माँ का तबीयत खराब रहता था, सात दिन पहले मोती हॉस्पिटल से घर लाये,इस समय मेरी माँ का स्वास्थ्य में सुधार था ,फिर अचानक तवियत खराब हो गया हमलोगों ने आनन फानन में न्यू रहुई रोड डॉ सानू रंजन के यहां इलाज कराये, किसी तरह मेरी माँ जिन्दगी और मौत से खेल रहे थे,डॉक्टर ने बोला अब सब कुछ ठीक है घर ले जा सकते है, अस्पताल से घर आते ही तीन दिनों के बाद मेरी माँ की घर मे ही मौत हो गया, परिजनो में मातम छाया

Other Important News