November 24, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया….जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 18 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

एकंगरसराय प्रखण्ड के आवेदक परमानन्द सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे घर के आने- जाने वाले रास्ते को विपक्षी पड़ोसी द्वारा दीवाल लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे मुझे उस रास्ते से आने- जाने में कठिनाई होती है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एकंगरसराय एवम थानाध्यक्ष औंगारी को आवश्यक निर्देश दिए।

कुर्थिया ग्राम के आवेदक दयानंद कुमार द्वारा बताया गया कि मैं अपने उक्त जमीन पर वर्षों से मकान बनाकर निवास कर रहा हूं। माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या में मकान तोड़ने का आदेश हुआ है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी चंडी एवम थानाध्यक्ष चंडी को आवश्यक निर्देश दिए।

आवेदक रामलखन यादव द्वारा बताया गया कि मेरे घर का पानी और ग्रामीणों का पानी आने जाने वाले रास्ते पर गंदे पानी का जमाव हो गया है तथा मिट्टी भरकर रास्ते को ऊंचा कर दिया गया है। और रास्ते मे नाली निर्माण कार्य करने में समस्या उत्पन्न की जाती है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा को आवश्यक निर्देश दिए।

आवेदक द्वारा बताया गया कि गलत जमाबन्दी प्रमाणित होने के बाद दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध गलत प्रतिवेदन दिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Other Important News