October 19, 2024

#nalanda: मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में होली त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मीटिंग… जानिए

मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में होली त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मीटिंग…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में होली त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त/ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

होली पर्व/होलिका दहन को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु निम्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

समीक्षा के क्रम में ट्रैफिक मैनेजमेंट /QRT का गठन /वाहन चेकिंग/ शांति समिति की बैठक/ अग्निशमन दस्ता की व्यवस्था/ गश्ती दलों का गठन/ गुंडा परेड /उपद्रवियों पर विशेष नजर रखने /फेक न्यूज़, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने /नशा खुरानी/ संवेदन, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने / भूमि विवाद, जातिगत दंगा से संबंधित मामलों पर विशेष चौकसी बरतने /अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने/छेड़खानी से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने/ धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने/ दंगा निरोधी दस्ता अलर्ट मूड में रखने /फ्लैग मार्च करने / घटनाओं की सूचना अविलंब उपलब्ध कराने /चार्जसीटेट का सत्यापन/ महिला,बच्चे यात्री को अनावश्यक परेशानी ना हो /रेलवे, स्टेशन, बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़-भाड़ से निजात दिलाने/ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा निश्चित रूप से भ्रमण करने/ आदि विषयों पर चर्चा करते हुए आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न कराने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बिहार शरीफ ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

Other Important News