October 19, 2024

#bihar nalanda: डीएम एसपी ने निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्र तक पहुंच पथ सहित मूलभूत सुविधा पर नजर…जानिए

 

 

 

 

डीएम एसपी ने निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्र तक पहुंच पथ सहित मूलभूत सुविधा पर नजर…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 18 मार्च 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से 29- नालंदा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु 173- राजगीर ( अनुसूचित जाति ) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्र यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नई पोखर/ प्राथमिक विद्यालय, डुमरी/ उर्दू प्राथमिक विद्यालय, करियन्ना / मध्य विद्यालय मनियावां/ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बकरा (गिरियक) का निरीक्षण किया गया ।

 

 

 

निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्र तक पहुंच पथ सहित मूलभूत सुविधा यथा पेयजल/ शौचालय/ रैंप /भवन /विद्युत आदि का निरीक्षण किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर पूर्व के बूथ पेंटिंग को मिटाकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित बुथ पेंटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Other Important News