ख़बरे टीवी – दुनिया की यह सबसे महंगी मोबाइल, रूस की कंपनी कैवियर (Caviar) ने iPhone 11 Pro को किया है री- डिजाइन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
दुनिया की यह सबसे महंगी मोबाइल, रूस की कंपनी कैवियर (Caviar) ने iPhone 11 Pro को किया है री- डिजाइन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
आईफोन (iPhone) रखना हर किसी की चाहत होती है. अगर किसी को री- डिजाइन आईफोन मिल जाए तो कहने ही क्या. बाजार में दुनिया के सबसे महंगे iPhone की एंट्री हो गई है|
रूस की कंपनी कैवियर (Caviar) ने iPhone 11 Pro को री- डिजाइन किया है, इस फोन को पिछले साल टेसला कंपनी द्वारा री- डिजाइन किए गए फोन साइबर ट्रक (Cybertruck) से प्रेरित बताया जा रहा है| बताया जा रहा है कि इस री डिजाइन्ड आईफोन 11 प्रो की कीमत 93 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है|
सिर्फ अमीरों के लिए बनाए गए हैं ये खास 99 फोन
कैवियर कंपनी को डायमंड और गोल्ड के जरिए लोगों के पसंदीदा गैजेट्स को री- डिजाइन करने के लिए जाना जाता है, यह कंपनी उन लोगों के लिए गैजेट्स को री- डिजाइन करती है, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों खर्च करने के लिए भी तैयार होते है, इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आईफोन 11 प्रो को री डिजाइन किया है|
आईफोन में लगाई टाइटेनियम की बॉडी
इस फोन में टाइटेनियम की बॉडी लगाई गई है, टाइटेनियम को सबसे मजबूत धातु माना जाता है| पूरे फोन को मेटल के एक फ्रेम से ढंका गया है, इससे इस फोन को काफी मजबूती मिलती है| इस फोन को फोल्ड भी किया जा सकता है| इससे कॉलिंग में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है|
कीमत हो सकती है 1 करोड़ के आसपास
कंपनी की ओर से केवल 99 आईफोन 11 प्रो को ही री- डिजाइन किया है, हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसकी असली कीमत इसके असल खरीदारों को ही बताई जाएगी| जानकारों को कहना है कि यह कंपनी पहले भी आईफोन के कई और मॉडल्स को री डिजाइन कर चुका है, ऐसे में इसकी कीमत 1 लाख पाउंड (करीब 93,50,000 से ज्यादा) हो सकती है| कुछ लोगों क मानना है कि यह फोन एक करोड़ रुपये तक जा सकता है|