#nalanda : गर्मी के दिनों में वरदान साबित होगा यह वॉटर टैंकर, सभी नगर निकायों में गली-गली में पेयजल की समस्या से लोगों को निजाद मिलेगा…..जानिए
गर्मी के दिनों में वरदान साबित होगा यह वॉटर टैंकर, सभी नगर निकायों में गली-गली में पेयजल की समस्या से लोगों को निजाद मिलेगा..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज किसान कॉलेज बिहार शरीफ परिसर में माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार द्वारा अनुशंसित सभी नगर निकायों में 22 वॉटर टैंकर का उद्घाटन माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारों को मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बताया कि नालंदा के सांसद का यह योजना काफी उपयोगी है सभी नगर निकायों में गली-गली में पेयजल की समस्या से लोगों को निजाद दिलाएंगे एवं यह आने वाले भीषण गर्मी में मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने बताया कि….
सांसद नालंदा की जनता के पेयजल की समस्या को कुछ हद तक दूर किए हैं जो अपने आप में एक मिसाल है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि जनता ने जिस आशा उम्मीद के साथ हमें अपना जनप्रतिनिधि बनाया उसे पर हम खरे उतरने का प्रयास करते हैं और हमसे भविष्य में जो भी कुछ बन पड़ेगा हम उसे पर खरा उतरेंगे और जनता के सुख-दुख में भागीदार होंगे। सांसद श्री कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में प्राय जलस्तर में कमी आती है जिससे जल संकट की समस्या उत्पन्न होती है. उसमें यह वाटर टैंकर काफी उपयोगी होगा नालंदा के सभी नगर निकायों में एवं बिहार शरीफ नगर निगम में यह वॉटर टैंकर गली-गली में सभी वार्डों में पेयजल को पूर्ति करेगा…
उन्होंने बताया कि हमारे नेता बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के अगुवाई में बिहार निरंतर विकास कर रहा है एवं आगे भी करता रहेगा। अतिथियों का स्वागत जिला योजना पदाधिकारी नालंदा श्री अशोक कुमार तिवारी एवं किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर राजगीर नगर परिषद की अध्यक्षा जीरो देवी, बिहार शरीफ नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार रंजन,सुवेश राजवंशी ,डॉ शशिकांत कुमार टोनी ,अमित कुमार रिक्की, इंजीनियर अली अहमद, कुमार मंगलम ,आशीष कुमार डॉ रंजन कुमार, डॉक्टर असेश्वर ठाकुर, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर हरिनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित है