October 18, 2024

#nalanda : नेपुरा में एक दिवसीय वूमेन फिट तो “इंडिया हिट” के थीम पर नारी शक्ति फिटनेस दौड़….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

नेपुरा में एक दिवसीय वूमेन फिट तो “इंडिया हिट” के थीम पर नारी शक्ति फिटनेस दौड़….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ” वूमेन फिट तो इंडिया हिट ” नेहरू युवा केंद्र नालंदा ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं सृजन, नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में सिलाव प्रखंड के खेल मैदान नेपुरा में एक दिवसीय वूमेन फिट तो “इंडिया हिट” के थीम पर नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव के अध्यक्ष जय लक्ष्मी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजीत, सृजन नालंदा के संयोजिका निशा कुमारी, नगर पंचायत नालंदा के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लाल बहादुर प्रसाद एवं एसबी डिफेंस स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व सैनिक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर विधिवत उद्घाटन किया। अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया गया l नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी ने कहा कि आज बिटिया हर क्षेत्र में आगे निकल रही है इसलिए हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए बेटी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा वही ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ……

 

 

परिवार का रख रखाव और पूरा-पूरा ध्यान घर की महिलाएं रखती है l इसलिए महिलाओं को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का निर्माण कर सकती है आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योगदान दे रहे हैं हम धन्यवाद देते हैं बिहार सरकार को जिन्होंने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है ” मेडल लाओ नौकरी पाओ ” इसे सिद्ध कर हमारी नालंदा की चार-चार बेटियों ने मेडल कर नौकरी पाकर सिलाव प्रखंड ही नहीं नालंदा जिला का मान बढ़ाया है l दौड़ प्रतियोगिता में 15 – 29 साल की लगभग 50 युवतियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान सपना कुमारी, द्वितीय स्थान लवली कुमारी और तृतीय स्थान निशा भारती ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकाश कुमार और रिचा कुमारी ने की और सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कीर्ति कुमारी, कृपा कुमारी,किरण कुमारी, मधु रानी, आदि सैकड़ो युवक युवती ने उपस्थित रहे l

Other Important News