October 18, 2024

#nalanda: खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत, डा. मानव ने बढ़ाया हौसला …जानिए

 

 

 

खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत, डा. मानव ने बढ़ाया हौसला …

 

 

 

 

 

 

युवा मतदाताओं को किया गया जागरुक …

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) योगीपुर हाई स्कूल के मैदान में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया . इस अवसर पर कबड्डी, फ़ुटबॉल, दौड़ आदि खेल आयोजित किए गए. खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़े नीतीश कुमार निराला जी की पहल सराहनीय है. खेल हमें न केवल अनुशासन सिखाता है बल्कि इसके माध्यम से नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है. अब तो सरकार भी खिलाड़ियों को नौकरी देने लगी है जिसका लाभ गाँव के खिलाड़ी भी उठा सकते हैं . इसलिए ख़ूब खेलिए और आगे बढ़िए . मानव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला आफ़जाई की . इस मौक़े पर उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे लोक सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चलाएँ . युवा समाजसेवी अभय प्रताप अंशु एवं नीतीश निराला ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Other Important News