#nalanda : उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को इसके लिए आभार प्रकट भी किया…..जानिए
जनता की सेवा ही सच्ची सेवा – सांसद कौशलेंद्र….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सिलाव प्रखंड के अंतर्गत कडाह डीह में कडाहडीह हाल्ट पर ट्रेन नंबर 03623/24 राजगीर बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर ,ट्रेन नंबर 03621/22 राजगीर बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर का ठहराव एवम गाड़ी संख्या 03629/30 तिलैया दानापुर पैसेंजर का ठहराव अम्बा पैंदापुर हाल्ट पर किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम रेल के अधिकारियों ने माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार को अंग वस्त्र, बुके और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है वहीं केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगवाई वाली एनडीए सरकार हर क्षेत्र में बेहतर विकास कर रही है….
नालंदा के लोगों की मांग पर हरनौत में बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव, सिलाव में इंटरसिटी का ठहराव, कडाहडीह हॉल्ट पर राजगीर बख्तियारपुर मेमो पैसेंजर, तिलैया दानापुर पैसेंजर का ठहराब अंबा पैंदापुर हॉल्ट पर किया गया इसके ठहराव से आसपास के पंचायत, गांव के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। पर्यटक के दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण होगा उन्होंने आम जनों से टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध भी किया । उन्होंने इस ट्रेन के ठहराव को लेकर कई बार रेल मंत्री से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध भी किया था उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को इसके लिए आभार प्रकट भी किया। इस अवसर पर जदयू नेता बिगुल सिंह वार्ड सदस्य विकास कुमार रेल के कई अधिकारी स्टेशन मास्टर प्रबुद्ध जनों के अलावा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।