ख़बरे टीवी – एक ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने कि 90 लाख की लूट, लूटपाट का विरोध करने पर चार की संख्या में रहे बदमाशों ने दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल के बट से मारकर कर दिया घायल
दानापुर के खगौल से एक ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने कि 90 लाख की लूट, लूटपाट का विरोध करने पर चार की संख्या में रहे बदमाशों ने दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल के बट से मारकर कर दिया घायल
पटना पुलिस लाख दावे कर ले की अपराधिक घटनाएं कम हो गई है, लेकिन अपराधी भी पटना पुलिस को लगातार चुनौतियां दे रही है एक बार फिर अपराधियों ने पटना पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है, घटना राजधानी पटना से सटे दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र की है, जहाँ अति व्यस्ततम भीड़भाड़ भरे जयराम बाज़ार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लगभग 90 लाख के सोने चांदी के गहने और एक लाख कैश रुपये लूट कर आराम से फरार हो गए है।
इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर चार की संख्या में रहे बदमाशों ने दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। वही भीषण लूट की जानकारी मिलने के बाद से ही स्थानीय थाना पुलिस के हाथ पाँव फूल गए और वरीय अधिकारियों को वारदात की जानकारी मिलते ही तहकीकात करने पटना एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी भारी दलबल के साथ पहुँचे। वरीय अधिकारियों ने लुटेरों की धर पकड़ के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कई इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।
वही घायल दुकानदार का इलाज निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। वही घायल दुकानदार का दावा है कि तकरीबन 80 से 90 लाख की लूट का है, पुलिस की ओर से कितने की लूट है इसको लेकर कुछ स्पष्ट नही किया गया है। इस लूट की भीषण वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम जयराम बाजार के शिवम ज्वेलर्स में चार की संख्या में अपराधी ने ज्वेलर्स दुकान से पिस्टल के बल पर एक लाख सहित 90 लाख कि सोना चांदी का जेवरात लूट लिया है। वही दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल से मारकर घायल कर दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है, वैसे बता दे कि लगातार पुलिस को अपराधी चुनौती दे रहे हैं, इतने भीड़-भाड़ इलाके में बड़े आसानी से अपराधी भी लूटकर फरार हो जा रहे हैं| सवाल तो पटना पुलिस की गश्ती पर भी उठ रही है वहीं घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी ख़ुद मामले की जांच करने पहुंच गए हैं|