#nalanda: सीएम नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को चेक वितरण तथा….जानिए
सीएम नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को चेक वितरण तथा….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 6 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के करकमलों द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को चेक वितरण तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
इसी परिपेक्ष्य में नालंदा जिलान्तर्गत एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कार्यालय महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ,नालंदा का उद्घाटन किया गया ।
जिलेभर में बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत 1304 लाभुक चयनित किए गए हैं, प्रति लाभुकों को ₹200000 अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी ।
प्रथम किस्त 50 हजार रुपए/द्वितीय किस्त 1 लाख रुपए/ तृतीय किस्त 50 हजार रुपए ।
इस कार्यक्रम में श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा के द्वारा जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक ₹50000 का डमी चेक प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया गया ।
चंदन कुमार- आईटी बिजनेस केंद्र /पूजा कुमारी- बिंदी एवं मेहंदी उत्पादन इकाई /
सुजीत कुमार- आता ,सत्तू एवं बेसन उत्पादन/
मन्उवर सुल्ताना- चमड़े के जूते का निर्माण /
मोहम्मद सद्दाम- चमड़े का जूता निर्माण ।
जिलाधिकारी महोदय ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ शेष लाभुकों को शीघ्र प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे ।