November 24, 2024

#bihar nalanda : एक अबोध शिशु की पुकार मुझे झाड़ियां में मत फेंको,पालने में डाल दो के तहद आज….जानिए

 

 

 

 

 

एक अबोध शिशु की पुकार मुझे झाड़ियां में मत फेंको,पालने में डाल दो के तहद आज….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा बाल संरक्षण इकाई नालंदा के तत्वाधान में नालंदा कॉलेजिएट स्कूल के सामने अवस्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान/ बाल कल्याण समिति/एवं चाइल्ड हेल्पलाइन ,नालंदा का उद्घाटन फीता काटकर किया गया ।

मुझे झाड़ियां में मत फेंको ,
पालने में डाल दो जैसे स्लोगन से सामाज कल्याण के तहत आम लोगों को प्रेरित किया गया ।

 

 

सार्वजनिक जगहों पर छोड़ गए अथवा अस्पताल आदि से बच्चा गोद लेने से बचें यह विधि -विरुद्ध एवं दंडनीय अपराध है ।

दत्तक ग्रहण के लिए पात्रता:-
स्थिर वैवाहिक संबंध के काम से कम दो वर्ष पूरे हो/ बालक और भावी दत्तक माता-पिता में से प्रत्येक की आयु में न्यूनतम अंतर 25 वर्ष से कम न हो /दंपति की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति ठीक हो एवं कोई संक्रामक या गंभीर रोग ना हो /अविवाहित या अकेले पुरुष बालिका को गोद नहीं ले सकते हैं /गैर कानूनी रूप से गोद लेना और देना दोनों कानूनी अपराध है ।

 

 

अनाथ /नवजात/ परिपक्व /गुमशुदा /लावारिस परिवारों से अलग हुआ बच्चा प्राप्त होने पर 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति /चाइल्ड हेल्पलाइन 1098) जिला बाल संरक्षण इकाई, नालंदा को सूचना दें ।
सूचना नहीं देने पर 6 माह का कारावास /₹1000 का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Other Important News