#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना …. जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी द्वारा 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
वेलदारी खरजामा ग्राम के आवेदक देवनन्दन पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे माता जी के नाम से एक एकड़ 38 डिसमिल जमीन है। एक भाई के नाम से आधे हिस्से का जमीन उनके नाम से ऑनलाइन रसीद कट रहा है एवम दूसरे भाई के नाम से रसीद कटने से सम्बन्धित कार्य अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक करवाई हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी नालंदा को निर्देशित किया गया।
आवेदक निर्मला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की तबीयत खराब रहने के कारण मैं अपने जमीन को बेचकर रकम भी प्राप्त कर लिया है इस रिपोर्ट की जांच होने के बावजूद मेरा कागज निबंधन में नहीं भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या निदान हेतु प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।