October 19, 2024

#nalanda: बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोयिया के प्रांगण में 19वीं वर्षगांठ मनाई गई…जानिए

 

 

 

 

बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोयिया के प्रांगण में 19वीं वर्षगांठ मनाई गई…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : रविवार को बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोइया के प्रांगण में 19 वीं वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बागवानी महाविद्यालय नालंदा नूरसराय के प्राचार्य डॉ रणधीर कुमार और नालंदा ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावक को संबोधित किया…

 

 

इन लोगों ने अपने अनुभव के आधार पर बहुत सारी प्रेरणादायक बातें बताई डॉक्टर रणधीर कुमार ने जब बचपन की कहानियों को दोहराते हुए लोगों को यह कहा कि ट्रैफिक तो जिंदगी के हर मोड़ पर है लेकिन उसे निकलने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है…

 

 

साथ ही सुनील कुमार ने भी ट्रैफिक के नियमों को बहुत ही गहराई से बताया जिसके कारण लोगों की जान जाती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया की हर मानव का कर्तव्य होता है कि जब कोई भी बच्चा नियम का पालन नहीं करता है तो उसे अपनी जिम्मेदारी समझ कर उसे गलत करने से रोकेना चाहिए, लोग समझे कि यह मेरा कार्य नहीं सभी के लिए जरूरी भी है।

 

 

इसके बाद और अतिथि के रूप में प्रदुमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर आशुतोष कुमार आदि उपस्थित रहे, प्रदुमन कुमार ने कहा कि टीचर और अभिभावक के बीच में टू वे कम्युनिकेशन होना चाहिए, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो इसके बाद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच में बढ़ते मोबाइल का उपयोग के कारण हमारे बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। उन्होंने स्वीडन का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि वहां के बच्चे मोबाइल से दूर रहने के कारण वहां के बच्चों का दुर्घटना से होने वाले मृत्यु शून्य हो चुका है।

 

 

आशुतोष जी ने अभिभावकों से यह अपील किया की कम से कम कक्षा दसवीं तक के बच्चों को मोबाइल से दूर रखें इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य श्री श्याम सुंदर प्रसाद ने भी बच्चों को मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने से बचने की सलाह दी..

 

 

साथ ही हमारे बच्चों ने स्वागत गान से लेकर अनेक रंगारंग कार्यक्रम में धूम मचा दी और हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे ने तो बहुत ही कमाल का फैशन शो का जलवा बिखरे साथ ही साथ इस विद्यालय के बच्चों ने जाति धर्म को छोड़कर कव्वाली, देश भक्ति गीत आदि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, भाग लेने वाले बच्चों का नाम साक्षी स्नेहा नेहा निशु प्रिया खुशबू आशा आराध्या प्रगति सौम्या मनसा पीहू अंश आयुष ज़ैद प्रिंस विकास आकाश आशीष वैष्णवी अवंतिका अंजलि नेहा सिमरन प्रतिज्ञा हिमांशु निशा गुंजन धर्मपाल आयन शशिकांत खुशबू आशीष कशिश स्नेहा मोहित संदेश संकेत इत्यादि ने भाग लिया।

 

 

साथ ही वहां के शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में बच्चों का पूरी निष्ठा के साथ सहयोग किया निरंजन शर्मा शंभू कुमार संतोष रणधीर सुप्रिया संगीता रागनी विद्या रेशमा इशा गुड्डू शैलेंद्र रामप्रवेश कृष्णानंद सर इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

 

 

Other Important News