November 23, 2024

#nalanda: मेडल लाओ,नौकरी पाओ की पहल से खेल की प्रति युवाओं को बढ़ रही रूचि…जानिए

कबड्डी पर महामोगलायन स्पोर्ट्स क्लब ने जमाया कब्जा।

खेल कूद से मानसिक और बौद्धिक विकास होता है : भैया अजीत

 

मेडल लाओ,नौकरी पाओ की पहल से खेल की प्रति युवाओं को बढ़ रही रूचि: विकाश वर्मा

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी के निर्देशानुसार लालकमल फाउंडेशन और सृजन युवा क्लब के सहयोग से सिलाव प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता महाबोधी महाविद्यालय, नालंदा के खेल मैदान में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव,पावापुरी, नालंदा एवं राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत, उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य, महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार, महाबोधि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया l जबकि कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार ने किया।

 

 

इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि खेलकूद से युवाओं में मानसिक बौद्धिक और शारीरिक रूप से विकास होता है स्वास्थ मास्तिक में ही सही व्यक्तित्व का निर्माण होता है और बिहार सरकार भी खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए मेडल लाओ, नौकरी पाओ के आधार पर रोजगार देने का पहल से खिलाड़ियों में नए जोश और उमंग है और ऐसे में नेहरू युवा केंद्र गांव में छिपे हुए प्रतिभागियों को प्रतिभा का उजागर करने का एक मंच प्रदान कर रही है प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि में सिलाव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र एवं क्लब के युवक युवतियां ने भाग लिया l जिसमें बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सपना कुमारी,द्वितीय स्थान जय रानी एवं तृतीय स्थान चांदनी कुमारी ने प्राप्त किया। जबकि युवा वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान देवराज, द्वितीय स्थान कृष्ण कुमार, एवं तृतीय स्थान मिथिलेश कुमार ने प्राप्त किया l जबकि कबड्डी में विजेता टीम महा मोगलीन जबकि उपविजेता नवयुवक क्लब रहा l फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम और उपविजेता टीमों को मेडल व शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। इस खेल में रेफरी के रूप में छोटी रामाश्रय सिंह उर्फ छोटी सर ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद लाल बहादुर, अंकित कुमार ,आरती कुमारी, निवास कुमार इत्यादि सैकड़ो युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया।