November 22, 2024

#bihar : फिजियोथेरेपी तकनीक के माध्यम से कई तरह के रोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

फिजियोथेरेपी तकनीक के माध्यम से कई तरह के रोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : पटना :  द फिजियो आर्ट….एक ऐसा अभियान जो बिहार और बिहार के बाहर तक फिजियोथेरेपी तकनीक के माध्यम से कई तरह के रोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है। वर्ष 2024 के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को श्री अरविंद महिला कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है । इस कार्यक्रम में 200 की संख्या में महिलाएं उपस्थित होंगी जिनको दिनचर्या की कश्मकस में होने वाली परेशानियां जैसे पेल्विक फ्लोर रिहाब, मासिक के दौरान पीड़ा , घुटने का दर्द इत्यादि रोगों के निदान के लिए निःशुल्क रूप से लाभदायक मंत्र बताए जाएंगे जिसमे पटना के जाने माने डॉक्टर्स की टीम भी उपस्थित होगी जिनके नाम इस प्रकार है डॉ जेबा आलम, डॉ बुशरा रहमान, डॉ शबनम नाज, डॉ बिंदा सिंह इत्यादि ।

 

 

इस खास मौके पर *महिलाओं के स्वास्थ के प्रति जागरुकता को एक नया अंदाज दिया गया है* । घर की महिलाएं चाहे वो *बेटी , मां , बहु, बहन किसी भी रूप में* हो उनकी अनेको *जिम्मेदारियां* होती है जिसको पूरा करने में वो कोई कसर नहीं छोड़ती इसीलिए *महिलाओं के संबंध में* होने वाले परेशानी को दूर करने के लिए इस बार *द फिजियो आर्ट की एक्सपर्ट टीम निःशुल्क रूप से सलाह दे कर समाज को सुखी समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है ।