October 18, 2024

#nalanda : वोटर जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचलकर्मियों को डा. मानव ने किया प्रेरित…जानिए

वोटर जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचलकर्मियों को डा. मानव ने किया प्रेरित…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : इसलामपुर( नालंदा ) ज़िले में स्वीप कोषांग द्वारा चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के सिलसिले में बुधवार को स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव इसलामपुर पहुँचे जहां वोटरों के साथ साथ सभी कर्मियों को भी जन अभियान के प्रति प्रेरित किया . इस दौरान वे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचे तथा सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा के चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया . डा. मानव ने कहा कि लोक तंत्र की सफलता के लिए सभी का मतदान करना बहुत ज़रूरी है. कई मतदाता वोटिंग के दिन बूथ पर नहीं जाते है जिसके कारण मतदान का प्रतिशत कम रहता है. लोगों को जागरूक करने में सभी लोगों का सहयोग बहुत ज़रूरी है. उन्होंने सम्बंधित कर्मियों को आवश्यक टास्क भी दिए . इस मौक़े पर अवधेश पासवान, तौसिफ़ रजा, कुंदन कुमार, मल्लिक सफ़दर इमाम, शशिचंद्र प्रभाकर के अलावा जीविका, आंगनबाड़ी सहायिकाएँ, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, रोज़गार सेवक, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र , पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, अंचल कार्यालय से जुड़े राजस्व कर्मचारी समेत सभी अंचल एवं प्रखंड कर्मी गण शामिल हुए .

 

 

 

Other Important News