October 19, 2024

#bihar nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ,नालंदा द्वारा 20 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया….जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी ,नालंदा द्वारा 20 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी टी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 20 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

छातियाना ग्राम के निवासी रंजु देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति का देहान्त दिल्ली में किसी दुर्घटना में हो गया था। बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आरoटीoपीoएसo के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन किया गया था। जो अब तक अनुदान की राशि अप्राप्त है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या का निष्पादन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, नालंदा को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

घोसरावां ग्राम के निवासी पवन कुमार पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी अंचल कार्यालय गिरियक में चौकीदार के पद पर पदस्थापित थे जिनका देहांत सेवा काल में हो गई है। जिसके लिए मेरे एक परिवार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति किया जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक करवाई हेतु जिला सामान्य शाखा, पदाधिकरी नालन्दा को निर्देशित किया गया।

परोहा ग्राम के आवेदक मोती पासवान द्वारा बताया गया कि मैंने पहले बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन फॉर्म भरे थे तथा हमारा नाम लिस्ट में अंकित नहीं है।
जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान हेतु महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र नालंदा को निर्देशित किया गया

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Other Important News