October 19, 2024

#bihar nalanda : जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सुयोग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक…जानिए

 

 

 

 

 

जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सुयोग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज  श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में
जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सुयोग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिकांश जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर सीएससी ऑपरेटर की उपस्थिति नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संतोषजनक नहीं रहा, इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएससी प्रबंधक कृष्ण मुरारी ,सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया ।

जिलेभर में 250 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दिनांक 2 मार्च 2024 को पूरे जिले में कम से कम 24000 आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य देते हुए इसके आधार पर सभी तैयारी करने का उन्होंने निर्देश दिया ।

इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सीएससी प्रबंधक, जिला समन्वक आयुष्मान भारत आदि उपस्थित थे ।

 

 

Other Important News