October 19, 2024

#nalanda: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी….जानिए

आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी: 9334598481 : आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को श्री शशांक शुभंकर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल ,प्रखंड, पंचायत स्तर पर महिला/ पुरुष/ दिव्यांगजन/ थर्ड जेंडर को मतदान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है । ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके ।

पूर्व में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम हुए हैं, उन क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वीप गतिविधि अभियान के तहत मतदाता को जागरूक किया जाएगा ,
ताकि निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष, स्वीप कोर कमिटी -सह- उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, संयुक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण उपस्थित थें।

Other Important News