November 22, 2024

#nalanda: डीडीसी की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु….जानिए

डीडीसी की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज श्री वैभव श्रीवास्तव,अध्यक्ष , स्वीप कोर कमिटी-सह- उप विकास आयुक्त ,नालंदा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों /कर्मीगणों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए , ताकि उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की जा सके ।

उन्होंने कहा कि जेंडर रेशियों बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका बीपीएम /बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर महिला मतदाताओं के बीच व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए ।

शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर सभी निजी/ सरकारी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय ,कॉलेज का इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब का गठन सुनिश्चित करेंगे । स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्लोगन, पेंटिंग ,वाद विवाद ,क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।

खेल प्रतियोगिता यथा कबड्डी ,क्रिकेट बैडमिंटन, फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता को जागरूक किया जाए ।

दिव्यांगजन हेल्थ कैंप -सह- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेता, दिव्यांगजन खिलाड़ी, चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स, रोटरी क्लब, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका ,एएनएम ,प्रगतिशील किसान ,युवा उद्यमी, पेंशनर समाज, वयोवृद्ध मतदाता आदि को शामिल कर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जाए ।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, संयुक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे ।