November 22, 2024

#bihar nalanda: संदेशखली प्रकरण में पश्चिम बंगाल में ममता का अमानवीय चेहरा आया सामने….जानिए

संदेशखली प्रकरण में पश्चिम बंगाल में ममता का अमानवीय चेहरा आया सामने : भाजपा नालंदा

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

बिहारशरीफ, 19 फरवरी, 2024: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संदेशखली में हिंदु महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निन्दा की.. उन्होंने कहा, संदेशखली में जो हुआ और हो रहा है, वो महज़ एक सामान्य घटना नहीं है.. सच्चाई ये है के, ममता के राज में पश्चिम बंगाल में तेजी से जनसांख्यिकीय परिवर्तन हुआ है, मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों में हिंदू लोग अपनी ही मातृभूमि में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं..जो की कितने शर्म की बात है कि जिस संदेशखली की भयावह खबर सुनकर सबका दिल दहल गया, उसी खबर को पश्चिम बंगाल की पुलिस झूठा कह रही है… हाल में ही संदेशखली में जिस प्रकार से हिंदुओं और महिलाओं से जुडे सनसनीखेज खुलासे हुये है यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है…

ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल कि सरकार व प्रशासन पर भरोसा नही किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा, नाम ममता पर चरित्र से निर्ममता ही ममता बनर्जी की असली पहचान है. ई . रविशंकर ने, कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधा और कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यहां भी कोई न्याय यात्रा निकालनी चाहिए, और टीएमसी के गुंडों द्वारा इन हिंदू महिलाओं के ऊपर हो रहे अमानवीय कृत्य पर अपनी आवाज उठानी चाहिए और राजद ने इस मामले पर एकदम चुप्पी ही साध ली है”…

ई. रविशंकर ने कहा, ये हमारी भाजपा नालंदा की मांग है के केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट को संदेशखली में हिंदु महिलाओं पर हो रहे इस अत्याचार पर स्वयं संज्ञान लेकर स्वतंत्र जांच तय समय सीमा पर कराना चाहिए, ताकि सच बाहर आ सके और उन पीड़ितों को न्याय मिल सके… भाजपा नालंदा ने पिछले दिनों ममता बनर्जी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया था और हम आगे भी इस मामले में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे…