#nalanda : जिलान्तर्गत विभिन्न पथ परियोजनाओं में भू-अर्जन कार्य प्रगति एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक… जानिए
नालंदा जिलान्तर्गत विभिन्न पथ परियोजनाओं में भू-अर्जन कार्य प्रगति एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत विभिन्न पथ परियोजनाओं में भू-अर्जन कार्य प्रगति एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि
हिलसा बाईपास सड़क परियोजना/
इस्लामपुर बाईपास पथ परियोजना /नूरसराय बाईपास पथ परियोजना /नूरसराय सिलाव पथ परियोजना/NH31 बख्तियारपुर रजौली पथ परियोजना /आमस दरभंगा एनएच 119 D पथ परियोजना/ पावापुरी बिलारी पथ निर्माण परियोजना/ दरियापुर वीयर/ मंडई वीयर हेतु
भू अर्जन की कार्रवाई/मुआवजा भुगतान /एल पीसी यथाशीघ्र निर्गत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पुल निगम /RCD हिलसा/ बिहारशरीफ, NH2, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे ।