#bihar nalanda : ईसीआरकेयू की बड़ी जीत, रेलवे बोर्ड ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दी… जानिए
ईसीआरकेयू की बहुत बड़ी जीत, रेलवे बोर्ड ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दी…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दिनांक 23 फरवरी 2023 को महाप्रबंधक महोदय के हरनौत विजिट कार्यक्रम के दौरान ईसीआरकेयू सडिमका हरनौत शाखा द्वारा विभिन्न मुद्दों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें एक मुद्दा हरनौत में बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव तथा गाड़ी संख्या 03231 के समय में परिवर्तन करके हरनौत स्टेशन पर आगमन 7:45 बजे सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक, हाजीपुर के कार्यालय से शाखा सचिव को अवगत कराया गया था कि 03231 के समय में परिवर्तन आम आदमी के विरोध के कारण संभव नहीं है, लेकिन बुद्ध पूर्णिमा का स्टॉपेज रेलवे बोर्ड से संभव है, जिसके लिए पत्राचार रेलवे बोर्ड से किया गया है, आज रेलवे बोर्ड ने महाप्रबंधक तथा मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे को बुद्ध पूर्णिमा का स्टॉपेज हरनौत स्टेशन में प्रयोग के तौर पर करने हेतु जारी कर दिया है, इससे हरनौत कारखाना के कालोनी में रहने वाले के साथ – साथ हरनौत वासीयों को इसका लाभ मिलेगा, ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णा नन्द मिश्र ने इस काम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को समस्त कर्मचारियों तथा हरनौत वासियों की ओर से धन्यवाद दिया है।