November 23, 2024

#nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी द्वारा 18 आवेदकों के समस्याओं की सुनवाई की गई…..जानिए

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी द्वारा 18 आवेदकों के समस्याओं की सुनवाई की गई , समस्या निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश ..

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

आवेदक सोन गंगा ग्राम बढ़ौना ,चंडी इनके द्वारा जन वितरण प्रणाली बी पीoएलo में नाम अंकित नही है एवम आयुष्मान कार्ड नहीं बनने के कारण इन्हें ईलाज कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्त से संबंधित समस्या निष्पादन हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया ।

आवेदक मोह- दरवाजा मस्जिद कटरा पर ,नालंदा द्वारा इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। संबंधित आवेदन के निष्पादन हेतु डीoपीoएमo (जीविका) से जोड़ने हेतु को निर्देशित किया गया ।

आवेदक अमरनाथ प्रसाद (सेवानिवृत पंचायत सचिव) इन्हें फरवरी – 2020 से सितम्बर – 2020 तक वेतन भुगतान नही किया गया है। प्राप्त आवेदन के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को निर्देशित किया गया ।

आवेदक दयानंद ग्राम कतरीडीह द्वारा बताया गया की कतरीसराय प्रखण्ड के ग्राम पंचायत कतरी के ग्राम कतरीडीह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य नहीं हुआ है और राशि की निकासी कर ली गई है।संबंधित आवेदन निष्पादन हेतु लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया ।
आवेदक अनवर हुसैन द्वारा बताया गया की गढ़पर नालंदा कॉलेजियएट के पीछे स्थित कब्रिस्तान की टूटी हुई बाउंड्री एवम शव रखने हेतु एक शेड के निर्माण किया जाय। संबंधित परिवाद को निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया।

जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।