October 19, 2024

#bihar: बोआकॉन – 2025 पटना के बापू सभागार में होगा जबकि बोआकॉन – 2026 सहरसा में आयोजित होगा…जानिए

2025 में पटना तो 2026 में सहरसा में बोआकॉन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक भी राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। जनरल बॉडी मीटिंग में पूरे साल की गतिविधियों को रिव्यू किया गया। बैठक में बोआकॉन – 2025 और 2026 का निर्णय हुआ। बोआकॉन – 2025 पटना के बापू सभागार में होगा जबकि बोआकॉन – 2026 सहरसा में आयोजित होगा।
बैठक में बिहार के एक बड़े आर्थोपेडिक सर्जन को धमकी मिलने पर भी चर्चा हुई। बैठक में इसकी भर्त्सना की गई। वहीं निर्णय हुआ कि बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अधिकारी उक्त डॉक्टर से मिलेंगे ताकि उन्हें मजबूती मिल सके।
गौरतलब है कि पदमश्री डा आरएन सिंह को पिछले दिनों धमकी मिली थी। हालांकि धमकी देने वाले को पुलिस पकड़ ली।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा रंजीत कुमार सिंह, डा महेश प्रसाद, डा अनिल कुमार और डा ऋषभ, डा राजीव आनंद, डा अमूल्य सिंह, डा अरुण कुमार, डा नरेंद्र, डा अमरदीप आदि मौजूद थे।

 

BOACON – 2024 का औचारिका उद्घाटन कार्यक्रम शुरू…

 

 

मंच पर उपस्थित – मुख्य अतिथि डा डीके तनेजा, विशिष्ठ अतिथि -डा श्याम नारायण, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा रंजीत कुमार सिंह, सचिव डा महेश प्रसाद, डा अरुण कुमार, नरेंद्र कुमार सिन्हा, डा वीके सिन्हा….

 

 

Other Important News