October 19, 2024

#nalanda : धूमधाम से मनी डॉ.सुब्बाराव जी 95 वी जयंती…जानिए

 

 

 

 

 

 

धूमधाम से मनी डॉ.सुब्बाराव जी 95 वी जयंती…

सुब्बाराव राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के महान दूत थे – दीपक

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा । राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के आवाह्न पर सद्भावना मंच (भारत) के तत्वावधान में ज्ञान की भूमि नालंदा में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत देश और दुनिया के प्रख्यात गांधीवादी विचारक व विश्व शांतिदूत डॉ.सुब्बाराव उर्फ भाई जी की 95 वी जयंती धूमधाम के साथ
महाबोधी महाविद्यालय में
मनाई गई ।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगो ने सुब्बाराव उर्फ भाई जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया।
इस मौके पर राष्ट्र निर्माण में भाई जी के योगदान पर चर्चा की गई ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार पांडेय ने की जबकि संचालन प्रो. अंजनी कुमार सुमन ने किया ।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार पांडेय ने डॉ. सुब्बाराव को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का महान दूत बताया ।वही मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित समाजसेवी दीपक कुमार ने डॉ.सुब्बाराव उर्फ भाई जी के जीवन वृत्त पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि सुब्बाराव युवाओं के सच्चे मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत थे ।वे आजीवन शांति सद्भावना और राष्ट्रीय एकता का पैगाम देते रहे ।
वही कार्यक्रम में दूरभाष (फोन ) के माध्यम से मध्य प्रदेश से डीएसपी प्रदीप वाल्मीकि ने सुब्बाराव जी के बारे में युवाओं को जानकारी दी और उनके बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया ।उन्होंने भाई जी के द्वारा बताए गए मुख्य विचारो पर चर्चा की ।युवाओं को जातिवाद , क्षेत्रवाद , संप्रदायवाद जैसी संकीर्ण मानसिकता त्यागकर राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिया ।
जयंती कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो अंजनी कुमार सुमन ने
शांति ,अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डाला और सुब्बाराव जी के जीवन दर्शन की चर्चा की ।
इस मौके पर प्रो मनोज कुमार सिंह , विभागाध्यक्ष ,प्रो कुमार सुरेंद्र प्रताप ,प्रो अमित कुमार ,प्रो. सुग्रीव कुमार ,प्रो.अनिल कुमार कश्यप, प्रो.अमरजीत कुमार ,प्रो.सुरेश रावत आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम में अक्षिता ,काजल ,मधु ,विकास सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे ।

 

 

 

Other Important News