October 22, 2024

#khabre TV : हिलसा के लाल अंकित रंजन पाठक को डा. मानव ने दी बधाई, बढ़ाया हौसला …जानिए

हिलसा के लाल अंकित रंजन पाठक को डा. मानव ने दी बधाई, बढ़ाया हौसला …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 9 वाँ रैंक लाकर ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पद की शोभा बढ़ाने जा रहे हिलसा के लाल अंकित रंजन पाठक को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बधाई दी है . अपने आवास पर हिलसा के पाठकटोली निवासी होनहार युवा श्री पाठक को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा क़ि बचपन से ही पेंटिंग, स्केचिंग, आर्ट एंड क्राफ़्ट समेत कला की कई विधाओं में गहरी रूचि रखने वाले शिष्य का बड़े पद पर जाना गौरव का पल है. यह समस्त हिलसावासियों के लिए ख़ुशी की बात है . डा. मानव ने कहा कि कम उम्र से ही श्री पाठक मानव समाज सेवा सभा के कलात्मक , सृजनात्मक कार्यक्रमों से जुड़े रहे तथा दर्जनों बार सम्मानित भी हो चुके हैं . इनकी इस उपलब्धि से ख़ासकर आजकल के युवकों को सीख लेने की ज़रूरत है . कला के प्रति झुकाव के चलते ही इन्होंने अपना नामांकन कॉलेज ओफ़ आर्ट्स एंड क्राफ़्ट्स में करवाया तथा फ़ाइन आर्ट्स में अच्छी जगह बनाई . तितलियों के प्रति इतना प्रेमरहा कि कई पुस्तकें लिख डालीं . उन्होंने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए और ऊँचे पद पर जाकर देश सेवा करने की कामना की है .अंकित रंजन को बधाई देने वालों में एमएसएसएस के रामाधीन प्रसाद, मधुसूदन कुमार, मुकेश कुमार, शिक्षाविद कला प्रेमी अजीत कुमार सिंह, सौरभ कुमार समेत कई लोग शामिल हैं .

Other Important News