October 19, 2024

#nalanda : DTO के नेतृत्व में बिहारशरीफ में चलाया गया विशेष वाहन जाँच अभियान…जानिए

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहारशरीफ में चलाया गया विशेष वाहन जाँच अभियान…

हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण, वाहन बीमा, फिटनेस एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) चालन आदि को लेकर लगाये गये अर्थ दंड में लगभग 8 लाख रुपये की की गई वसूली…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है।
इसके तहत आज बिहारशरीफ में हॉस्पिटल चौक एवं अम्बेर चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जाँच अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट,वाहन प्रदूषण, फिटनेस, बीमा, नाबालिग द्वारा वाहन चालन आदि की जाँच की गई।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगभग 8 लाख रुपये के अर्थदंड की वसूली की गई। दो नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते हुये पाये गये, जिनके विरुद्ध प्रति वाहन 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक, यातायात थाना के पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहे।

 

Other Important News