October 19, 2024

# nalanda : प्रखण्ड परिसर मैदान रहुई के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया….जानिए

 

 

 

 

 

 

प्रखण्ड परिसर मैदान रहुई के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी :  प्रखण्ड परिसर मैदान रहुई के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग , बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार , माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुनील कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक , भारतीय स्टेट बैंक , अंचल प्रमुख , जिला समन्वयक , DBGB नालन्दा , प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक श्री राम पुकार प्रसाद नालन्दा , प्रखंड विकास पदाधिकारी , द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में संगठित क्षेत्र की 21 कंपनियों यथा निर्माण संबंधित कार्य , मोबाइल निर्माण , पुल पुलिया निर्माण , गारमेंट्स , परिधान , रिटेल , सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि कंपनी उपस्थिति रही एवं DDU-GKY योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत संगठित क्षेत्र में रोजगार उपलव्ध करवाने वाली कंपनी साथ ही R.S.E.T.I , नालंदा प्रशिक्षण संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए l उक्त कंपनियों के द्वारा 2107 युवाओं का निबंधन किया गया। जिसमें 241 युवाओं को विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं के द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया l रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 5 युवाओं को माननीय मंत्री द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया l
रोजगार मेला में आए हुए सभी कंपनी बिहार प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाएगीl साथ ही R.S.E.T.I प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा इच्छुक युवाओ को प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार कार्यों से जोड़ेंगी l
रोजगार मेला में स्वयं सहायता समूह के दीदियों को आय वर्धक गतिविधि बढ़ाने के लिए कुल 13 करोड़ रुपये की राशि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक द्धारा निर्गत की गई राशि को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्धारा जीविका दीदी को प्रदान की गई। इस मौके पर रोजगार प्रबंधक श्री संतोष कुमार , प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री राजकमल दास, आजीविका विशेषज्ञ श्री नीरज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विष्णु देव पंडित, और अमित कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यालय के समस्त कर्मियों के आलवे प्रखंड प्रमुख रहुई लाल बाबू राय, प्रखंड उप प्रमुख राकेश रंजन, जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया, हवनपुरा पंचायत के मुखिया राजन यादव, पूर्व मुखिया जीवेश यादव, देवनंदन प्रसाद, विजय सिंह पूर्व मुखिया एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News