October 19, 2024

#nalanda : बच्चों में पढ़ाई- लिखाई के साथ संस्कार है ज़रूरी : डा. आशुतोष मानव

 

 

 

बच्चों में पढ़ाई- लिखाई के साथ संस्कार है ज़रूरी : डा. आशुतोष मानव

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाँडपर के प्रांगण में गुरुवार को चेतना सत्र के दौरान एजुकेशनल किट का वितरण किया गया. इसके साथ ही आगत अतिथियों के द्वारा बच्चों के बीच शिक्षा के साथ संस्कार की महत्ता भी बताई गयी . इसी क्रम में बच्चों को सामाजिक संकल्प भी दिलाया गया .एचएम जितेंद्र कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में संस्कार की कमी देखी जा रही है. बड़े – बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान का भाव धीरे धीरे घटता जा रहा है . ऐसे में सभी विद्यालयों के अंदर अनुशासन और संस्कार का पाठ अवश्य पढ़ाया जाना चाहिए. इस दौरान विद्यालय कैम्पस में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के संस्थापक डॉक्टर आशुतोष कुमार मानव जी के द्वारा सम्मानित किया गया . जिसमें वर्ग 1-3 के नामांकित बच्चों को FLN किट के तहत स्कूल बैग, पानी की बोतल, कॉपी, ड्राइंग बुक, पेंसिल की पैकेट,कलर पेंसिल आदि वितरित किया गया . कार्यक्रम में एचएम जितेंद्र कुमार के अलावे दयमंती कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, उपेन्द्र पासवान, धनंजय कुमार, अलका कुमारी, विकास कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे .

Other Important News