November 23, 2024

#nalanda : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिलसा में रामबाबू हाई स्कूल के मैदान से वोटर जागरुकता साईकिल रैली… जानिए

नालंदा के हिलसा में निकली मतदाता जागरुकता साइकिल रैली….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिलसा में रामबाबू हाई स्कूल के मैदान से वोटर जागरुकता साईकिल रैली निकली . अनुमंडल प्रशासन के द्वारा निकाली गयी इस जागरुकता रैली में एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, बीईओ समेत कई बड़े पदाधिकारी एवं छात्र युवा साईकिल पर सवार होकर पूरे नगरवासियों को जागरुक कर रहे थे . रैली का विधिवत शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर समाजसेवी सह ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने किया . इस मौक़े पर मानव ने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल होता है जब वहाँ का वोटर पूरी तरह जागरुक होता है . मतदान करना सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है जिसका पालन हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया . एसडीओ प्रवीण कुमार ने युवाओनु से आह्वान किया कि वे अपना अपना नाम वोटर लिस्ट में ज़रूर जुड़वा लें . शिक्षक सह समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने भी छात्र युवाओं को कविता एवं संगीत के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुक किया . साईकिल रैली बजरंग बाग, काली स्थान, वरुण तल, बिहारी मोड़, योगीपुर मोड़, पटेल नगर होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँची जहां सामूहिक संकल्प लोगों को दिलाया गया .