October 19, 2024

#nawada : संत जॉन्स पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने निकाली रामलला की आकर्षक झांकी….जानिए

संत जॉन्स पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने निकाली रामलला की आकर्षक झांकी….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भव्य दिव्य एवं नव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वारिसलीगंज बाजार के मुख्य पथ स्थित संत जान्स पब्लिक स्कूल परिसर में बच्चों ने रामराज के विभिन्न स्वरूपों में भगवा वस्त्र धारणकर विद्यालय को श्रीराममय कर दिया। इस दौरान छात्राओं में श्रीराम के वेश में प्रज्ञा कुमारी, लक्ष्मण के वेश में सेजल कुमारी, सीता के वेश में सिया कुमारी तथा महाबली हनुमान के वेश में दर्जनभर बच्चों ने श्रीरामराज की झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान नवम वर्ग की छात्रा अलीशा एवं मीनू कुमारी के द्वारा 21 सौ मिट्टी के दीया से श्रीराम एवं भारत खण्ड की आकृति बनाकर विद्यालय परिसर में धार्मिक बातावरण का रस घोल दिया।

 

 

बच्चों ने एक से बढ़कर एक श्रीरामोत्सव का गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, निदेशक मंडल के सदस्य सुनील कुमार, मोती कुमार, उमेश प्रसाद बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जबकि शिक्षक गुलशन कुमार, प्रेमराज, सोनू कुमार आदि भक्तिगीतों पर झूमते नज़र आए। विद्यालय परिसर के हरे हरे घास पर बच्चों द्वारा बनाया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार सहित विद्यालय परिवार ने पूर्ण श्रद्धा भाव से श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की आरती उतारी तथा क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया।प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रात्रि में मिट्टी के दिए जलाए,पटाखे फोड़े तथा मिठाई बांटकर खुशी प्रकट की।

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

Other Important News