#bihar: डाक विभाग बिहार 15 जनवरी से 22 जनवरी तक बीमा का सघन अभियान, बीमा भी , रोजगार भी..जानिए
डाक विभाग बिहार 15 जनवरी से 22 जनवरी तक बीमा का सघन अभियान, बीमा भी , रोजगार भी..
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : डाक विभाग बिहार परिमंडल पटना के मुख्य डाक महाअध्यक्ष चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार की अध्यक्षता में बिहार के परीक्षेत्रीय कार्यालय, मंडलीय कार्यालयों तथा सबडिवीजन कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीते दिन मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमें उतरी परीक्षेत्रीय कार्यालय से पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा, पूर्वी परीक्षेत्रीय कार्यालय के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार सभी मंडलीय कार्यालय के प्रबर अधीक्षक डाकघर, सभी सब डिवीजन हेड तथा अनुभाग्ये संबंधित कर्मचारियों ने भाग लियाl इस दौरान डाक सेवा निदेशक बिहार परिमंडल पवन कुमार, उपमंडलीय प्रबंधक पि एल आई राजीव रंजन भी मौजूद थे
इस मीटिंग में बिहार परिमंडल पटना के मुख्य डाक महाअध्यक्ष के द्वारा डाक जीवन बीमा के व्यवसाय पर चर्चा की गई तथा इस संबंध में जनमानस को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ तथा जनता को इस जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान 15.1.2024 से दिनांक 22.01.2024 तक चलने का निश्चय किया गयाl इस संबंध में सभी कर्मचारी जैसे कि डायरेक्ट एजेंट, फील्ड ऑफिसर ब्रांच पोस्टमास्टर, ग्रामीण डाक सेवक आदि को सभी जगह को जागरूक किया गया जिससे की डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विषय में छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले से लेकर बड़े व्यवसाय करने वाले व्यक्ति महिला समूह, विभागीय यूनियन वेंडर,जीविका , आंगनबाड़ी सेविका आदि से मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दे सके जिससे कि बिहार के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े सभी लोग इस बीमा का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेl
पुनः आदरणीय अनिल कुमार ने बताया कि बिहार के सभी मंडलीय कार्यालयों तथा सबडिवीजन कार्यालय को निर्देश दिया गया कि व्यवसाय बढ़ाने तथा बीमा के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु मंडलीय कार्यालय अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाए एवं नए डायरेक्टर एजेंट का नियुक्ति व्यापक स्तर पर करें, जिससे कि बिहार के बेरोजगार युवक – युक्तियां को डायरेक्ट एजेंट के तौर पर नियुक्त होकर अपना भविष्य संवारने के साथ-साथ जन कल्याण के कार्य में भी अपना योगदान दे सके l यह विधित हो कि डायरेक्ट एजेंट को नया बीमा करने पर 20% कमीशन डाक विभाग द्वारा दिया जाता है, साथ ही साथ जीवन भर लगातार ट्रायल कमीशन मिलता रहता है, जब तक बीमा चलेl
साथ ही साथ बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाअध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने बिहार की जनता से अनुरोध किया है की डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम, अधिक बोनस , इससे बेहतर कुछ नहीं पर आधारित हैl वह डाक विभाग द्वारा दिए जाने वाले बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें यह उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाएगा
ज्ञातव्य हो की डाक जीवन बीमा 140 वर्षों से बेहतरीन सेवा देता आ रहा है जिसे अत्यंत सुगम तरीके से कहीं भी किसी भी डाकघर डाकघर कर्मचारी या डाक अभिकर्ता से लिया जा सकता है डाकघर या डाक विभाग से जोड़कर बहुत ही आसान तरीके से बहुत ही आसान शर्तों पर डाकघर/डाक विभाग का डाक जीवन बीमा अभिकर्ता बन जा सकता है जो कि यह अत्यंत ही लाभदायक एवं प्रतिष्ठित रोजगार होगा जिसमें 20% तक का कमीशन देय होगा ।