October 19, 2024

#nawada : भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आदर्श ज्ञान रेसिडेंशियल कंसेप्ट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन….जानिए

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आदर्श ज्ञान रेसिडेंशियल कंसेप्ट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज प्रखंड अंर्तर्गत धनबीघा गांव में आदर्श ज्ञान रेसिडेंशियल कंसेप्ट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के संस्थापक सदस्य ने बुके देकर किया।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। बच्चों के प्रतिभा को पंख देने में निजी विद्यालय अहम भूमिका निभाता है।उन्होंने कहा कि वारिसलीगंज क्षेत्र शिक्षा के मामले में जिले में अलग स्थान रखता है।यहाँ दर्जनों निजी एवं सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पद्दति वर्षो से चली आ रही है।उन्होंने निदेशक से कहा कि आप अविभावकों के विश्वास और भरोसे को हमेशा कायम रखने का प्रयास करते हुए बच्चों में शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार भी दें।

 

विज्ञापन

 

मौके पर चकवाय पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार ,भाजपा जिला प्रभारी मुकेश कुमार,युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत कुमार, प्रवक्ता कुन्दन कुमार, महामंत्री शैलेन्द्र कुमार एंव अरुणजय मेहता, शिक्षाविद सत्यानंद कुमार ,सुजीत कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद भी उपस्थित हुए।विद्यालय के निदेशक श्याम किशोर प्रसाद, प्रो0 सच्चिदानन्द प्रसाद ने बताया कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एंव संस्कार प्रदान करना है। उसके साथ-साथ सैनिक, मिलिट्री, नवोदय, गुरुकुल, कुरुक्षेत्र,सिम्मुतला, मोती लाल स्पोटर्स स्कूल, इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराकर नामांकन करवाना है।ग्रामीण क्षेत्र में छुपे प्रतिभा को पंख देना है।मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 

विज्ञापन

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन 

 

 

Other Important News