November 23, 2024

#nalanda : बिहार शरीफ जेल से विचाराधीन कैदी हुआ फरार, जिला पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया….जानिए

बिहार शरीफ जेल से विचाराधीन कैदी हुआ फरार, जिला पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज प्रातः 11:25 बजे जेल अधीक्षक ने प्रशासन को बिहारशरीफ कारा से विचाराधीन बंदी रणविजय कुमार के भागने की सूचना दी।जेल से सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और भागने में इस्तेमाल हुए समान का भी अवलोकन किया। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरे कारा परिसर और उसके बाहरी चौहद्दी का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पूरे जेल की सघन तलाशी ली गई । पूरी घटना में कई पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही परिलक्षित हुई है जिनपर करवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही पूरे कारा परिसर का सुरक्षा ऑडिट भी किया गया जिसके आलोक में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भी करवाई प्रारंभ की गई है।
नालंदा पुलिस उक्त बंदी को बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

 

फाइल फोटो

 आखिर क्या है मामला…

 

बिहारशरीफ जेल में बंद हत्या का विचाराधीन कैदी आज बाउंड्री से कूदकर फरार हो गया है, बताया जाता है कि फरार विचाराधीन कैदी ने गमछा और बेडशीट का रस्सी बनाकर दीवाल से बांधकर भाग गया, जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पूरे मकहमे में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने के बाद डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य अधिकारी जेल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए थे, फिलहाल कैदी को फिर से पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, फरार कैदी के खिलाफ जेल प्रशासन ने दीपनगर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है…

 

फाइल फोटो

आखिर किस मामले में था जेल में…

 

 

1 नवंबर 23 को सदर डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आज के भगोड़े विचाराधीन कैदी के बारे में उन्होंने बताया था कि रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में बीते 14/10/2023 की देर रात्रि छात्र हराधन कुमार स्नातक का छात्र था, पटना में पढ़ाई के अलावा यूटूबर भी था. जिससे घर का लालन पालन करता था. दरअसल! मृतक हराधन आरोपी रणविजय की पत्नी को गांव में ट्यूशन पढ़ाने जाता था, इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया जब इसका भनक प्रेमी पति को लगा तो उन्होंने दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद महिला का पति मृतक का पता तलाशने लगा. जब जानकारी हुआ तो उसका रेकी किया फिर छुरा और ख़ून से सना लाल रंग का कपड़ा पटना से बरामद किया है. वहां आरोपी युवक रणविजय रहकर नौकरी की तैयारी करता था. पहले युवक के घर की रेकी किया फ़िर दोस्त के सहयोग से मृतक के घर में घुसा और युवक की हत्या कर फ़रार हो गया. जिसका खुलासा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए किया गया था. हत्या में प्रयुक्त छुरा को गांव के जलकुंभी में फेंक दिया था. हत्या आरोपी बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव का निवासी है. वह भी कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. आरोपी पति रणविजय को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था।