November 23, 2024

#nalanda : नालंदा जिला के हरनौत विधानसभा के हरनौत में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन… जानिए

 

 

 

 

नालंदा जिला के हरनौत विधानसभा के हरनौत में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज नालंदा जिला के हरनौत विधानसभा के हरनौत में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के प्रवक्ता सनी कुमार पटेल के द्वारा किया गया जिसका अध्यक्षता युवा नेता कुमार आनंद सिंह जी किया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार शरीफ के लोकप्रिय विधायक डॉ सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी  जितेंद्र नीरज, नालंदा लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार  के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में जितेंद्र नीरज  ने कहा नालंदा लोकसभा के हरनौत विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी मजबूती से कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और और हरनौत विधानसभा में भी आज की संख्या में हरनौत के पटेल समाज के लोग शामिल हुए जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी समाज का विकास हुआ है और सामाजिक समरसता भोज के आयोजन में सभी वर्ग के लोग उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में साधु संत से लेकर दलित महादलित पिछड़ा अति पिछड़ा दिव्यांग सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं पिंटू कुमार जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में युवा नेता युवा नेता वीर भारती पटेल ,पप्पू कुमार ,परदेसी कुमार, राजेश कुमार ,प्रशांत कौशल, सुनील पाल ,रणधीर कुमार यादव, पिंटू कुमार, प्रज्ञा भारती महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभा देवी, विजय सिंह, मुन्नी कुमार, अंकित कुमार, भोला कुमार, छोटू कुमार, विवेकानंद ,रंजीत कुमार, परशुराम सिंह विश्व हिंदू परिषद ,विकास कुमार, नीतीश कुमार, मकसूदन प्रसाद, ऐसे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और दही चुडा का भोजन किए।